Sunday, December 8, 2013

CONFERENCE REPORT / वेब मीडिया और हिंदी का वैश्विक परिदृश्य


              


                  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा संपोषित एवं हिंदी विभाग के.एम.अग्रवाल कला,वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय,कल्याण (प.) आयोजित द्वि दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिसंवाद वेब मीडिया और हिंदी का वैश्विक परिदृश्य शुक्रवार-शनिवार,11-12 जनवरी 2013 को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ ।
                 परिसंवाद शुक्रवार,11 जनवरी 2013 को पंजीकरण और जलपान कार्यक्रम के साथ सुबह 9.30 बजे शुरू हुआ । उद्घाटन सत्र :- सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक रहा । इस सत्र के अध्यक्ष :- डॉ आर.बी.सिंह (अध्यक्ष – के.एम.अग्रवाल महाविद्यालय) थे । लोकार्पणकर्ता :- श्री विजयनारायण पंडित ( सचिव - के.एम. अग्रवाल महाविद्यालय) जी ने वेब मीडिया पे प्रकाशित पुस्तक का लोकार्पण किया । स्वागत भाषण :- डॉ.अनिता मन्ना (प्राचार्या - के.एम.अग्रवाल महाविद्यालय) जी ने दिया । प्रस्ताविकी :- डॉ.मनीष कुमार मिश्रा (संयोजक एवं प्रभारी- हिंदी विभाग, अग्रवाल महाविद्यालय ) ने दिया । बीज़ भाषण:- डॉ.निर्मल कुमार (फ़ेलो – IIAS,शिमला एवं एसो.प्रोफ़ेसर,व्यंक्टेशवराकालेज़,दिल्ली ) को देना था लेकिन उनकी अनुपस्थिति में जाने – माने साहित्यकार श्री आलोक भट्टाचार्य जी ने दिया । प्रमुख अतिथि :- डॉ. उज्ज्वल निकम ( विशेष- लोक अभियोजक, महाराष्ट्र सरकार )विशेष अतिथि :- श्री बाबा क़दम जी ( ज्वाइंट डायरेक्टर, हायर एजुकेशन – कोकण विभाग ) इस अवसर पे उपस्थित रहे ।श्रीमती मंजिष्ठा मुखर्जी भट्ट ( क्षेत्रिय निदेशक,भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ICCR ) उपस्थित नहीं रह सकीं लेकिन  डॉ. दामोदर खड्से (कार्याध्यक्ष- महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ), डॉ. रामजी तिवारी ( पूर्व अध्यक्ष – हिंदी विभाग, मुंबई विद्यापीठ ) डॉ. एस.पी.दुबे ( अध्यक्ष – हिंदी अध्ययन मण्डल , मुंबई विद्यापीठ ), डॉ. अनिता कपूर (प्रवासी हिंदी साहित्यकार –USA) ,श्रीमती क्रिशटीना दोलोनिना - ( हिंदी प्राध्यापिका LITHUANIA )   इस अवसर पे उपस्थित थीं । इस सत्र का संचालन डॉ. विरेन्द्र कुमार मिश्रा (अध्यक्ष - बाटनी विभाग, के.एम.अग्रवाल महाविद्यालय) जी ने किया ।
        इस सत्र के बाद भोजनावकाश रहा 12.30 से 01.30 बजे तक रहा । आए हुए सभी अतिथियों ने भोजन का आनंद लिया और इसके बाद प्रथम चर्चा सत्र 1.30 बजे से 3.00 बजे तक चला । इस सत्र में अध्यक्ष डॉ सुनील शर्मा ( प्राचार्य – भारत कालेज़, बदलापुर एवं वरिष्ठ पत्रकार TIMES OF INDIA ),विशेष अतिथि :- डॉ पंकज राय ( असोसिएट IIAS एवं प्राध्यापक, चौमते - मिज़ोरम वि. ), डॉ प्रभात मित्तल (  असोसिएट IIAS एवं प्राध्यापक, सत्यवती कालेज –दिल्ली ),प्रपत्र वाचक -श्री सुधीर शुक्ला ( वरिष्ठ संवाददाता – इंडिया टीवी, मुंबई  ),कु. नाज़मा सिद्दीकी ( समाचार वाचिका एवं संवाददाता – सहारा टीवी, मुंबई ),डॉ.परितोष मणि ( असोसिएट प्रोफ़ेसर- मेरठ विश्वविद्यालय ), कु.ज्योति शर्मा (प्राध्यापक - लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब ),श्री रजनीश मिश्रा ( शोध छात्र – पांडीचेरी विश्वविद्यालय श्रीमती रीना थामस (प्राध्यापिका – संत अलायसिस कालेज, जबलपुर ), डॉ. रमा सिंह ( महाराष्ट्र कालेज़ , मुंबई ) रहे । सत्र संयोजक :- डॉ. आर.बी.सिंह ( उप प्राचार्य, अग्रवाल कालेज़ ) एवं संचालन डॉ. बालकवि सुरंजे ( अध्यक्ष हिंदी विभाग – बिर्ला कालेज , कल्याण ) जी ने किया ।

              प्रथम समानांतरचर्चा सत्र भी (1.30 बजे से 3.00 बजे तक ) चला । इस सत्र के  अध्यक्ष :- डॉ मुक्ता नायडू ( पूर्व हिंदी विभाग प्रमुख – आर.के. तलरेजा कालेज, उल्हासनगर ),              प्रपत्र वाचक के रूप में डॉ ऋषिकेश मिश्रा ( प्राध्यापक – साकेत महाविद्यालय, कल्याण पूर्व ),डॉ शैलेश दुबे ( प्राध्यापक – के.सी.कालेज , मुंबई ), डॉ. सुरभी मिश्रा ( प्राध्यापक – एल.डी.सोनावणे कालेज , कल्याण ),डॉ. लावने विजय भास्कर ( प्राध्यापक – महात्मा गांधी महाविद्यालय, अहमदपुर ),श्री सुधीर गौतमराव ज़िंदे ( शोध छात्र, वर्धा ) डॉ. सतीश अर्जुन घोरपड़े ( प्राध्यापक – माउली महाविद्यालय , सोलापुर ),डॉ. नारायण राठोड़ ( प्राध्यापक ),श्रीमती अनिता लक्ष्मणराव ठाकरे ( प्राध्यापिका – छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश ),डॉ. शमा ( प्राध्यापिका एवं उप प्राचार्या – डिबाई, बुलंदशहर ) , डॉ. मोहसिन ख़ान ( अलीबाग, महाराष्ट्र ),सत्र संयोजक  डॉ. महेश भिवंडीकर ( वरिष्ठ प्राध्यापक – अग्रवाल महाविद्यालय ) एवं संचालन : डॉ.विद्या शिंदे ( कोकण, महाराष्ट्र ) ने किया ।


               द्वितीय चर्चा सत्र 3.00 बजे से 4.30 बजे तक चला । इस सत्र के अध्यक्ष :- श्री आलोक भट्टाचार्य ( वरिष्ठ हिंदी साहित्यकार, डोंबिवली – महाराष्ट्र ),विशेष अतिथि :-डॉ.चंद्र्मोहन सिंह रावत ( असो.प्रो. हिंदी विभाग, व्यंक्टेशवरा कालेज, दिल्ली ), डॉ. हरीश अरोड़ा ( हिंदी प्राध्यापक – दिल्ली वि. ),प्रपत्र वाचक श्री शैलेश मरजी क़दम ( प्राध्यापक – म.गाँ.अ.हि.वि., वर्धा ),डॉ. चमनलाल शर्मा ( प्राध्यापक – रतलाम , मध्यप्रदेश ) डॉ. अश्विन कुमार ( प्राध्यापक – दिल्ली वि.) ,डॉ. सूर्यकांत नाथ (प्राध्यापक – NDA, पुणे ) ,डॉ. रावेन्द्र शाहू ( प्राध्यापक – रींवा, मध्य प्रदेश ),डॉ. संतोष मोटवानी ( उप प्राचार्य एवं हिंदी विभाग प्रमुख – आर.के.टी. कालेज) श्री नारायण बागुल ( मुरुंड- जंजीरा, महाराष्ट्र ) सत्र संयोजक डॉ (श्रीमती) रत्ना निंबालकर ( उप प्राचार्या – अग्रवाल महाविद्यालय ) और संचालन :- डॉ. मिथलेश शर्मा ( हिंदी विभाग प्रमुख – आर. जे . कालेज, घाटकोपर ) जी ने किया ।

           द्वितीय समानांतर चर्चा सत्र 3.00 बजे से 4.30 बजे तक रहा । इस सत्र के  अध्यक्ष :- श्री साक्षांत मस्के ( राजभाषा सचिव, IIAS शिमला ),विशेष अतिथि :- डॉ अनिता कपूर ( प्रवासी हिंदी साहित्यकार USA),प्रपत्र वाचक डॉ गोखले पंचशीला ( गुलबर्गा वि. कर्नाटक ), डॉ सविता तिवारी , कु. चंदा ( पंजाब ),श्री हिमांशू ( पंजाब ),कु. बातिश शमा ( पंजाब ),श्री श्रवण ( पंजाब कु.अंबुजा मलखेडेकर ( गुलबर्गा ),प्रा. बहिरम देवेन्द्र मगनभाई ( सातारा ) डॉ.अमृत लालप्पा बाडूवाले ( गुलबर्गा ),प्रा. गुंडप्पा आर पाटिल ( बीदर, कर्नाटक ),सत्र संयोजकडॉ. वि.के. मिश्रा ( वरिष्ठ प्राध्यापक – अग्रवाल महाविद्यालय ) और संचालन डॉ. के.पी.सिंह ( वरिष्ठ हिंदी प्राध्यापक , एटा उत्तर प्रदेश ) ने किया । इसके बाद चाय-पान शाम 4.30 से 5.00 बजे तक रहा और प्रथम दिन की कार्यवाही पूर्ण हुई ।

           शनिवार,12 जनवरी 2013 को जलपान सुबह 9.00 से 10.00 बजे तक आयोजित हुआ और तृतीय चर्चा सत्र :- (सुबह 10.00 बजे से 11.30 बजे तक ) इस सत्र के अध्यक्ष डॉ आर . पी . त्रिवेदी ( पूर्व प्राचार्य, बिर्ला कालेज – कल्याण ),विशेष अतिथि :- डॉ. ईश्वर पवार  (हिंदी विभाग प्रमुख – बोरा कालेज़ , शिरूर ),प्रपत्र वाचक डॉ. कैरोलीन सैनी ( मध्य प्रदेश ),श्रीमती मीना ठाकरे ( पुणे, श्रीमती संध्या ताइडे ( पुणे ),प्रा. गरड़ बालाजी बलीराम ( महाराष्ट्र ),प्रा. दिलीप कांबले ( कर्नाटक),श्री.सुरजीत सिंह वरवाल (पंजाब ),श्री राजाभाई पांडुरंग गरड़ (महाराष्ट् ),डॉ लक्ष्मण भोसले (महाराष्ट्र ), डॉ महात्मा पाण्डेय  ( साठेय कालेज़  ),डॉ. विजय गाड़े (महाराष्ट्र )     सत्र संयोजक डॉ. वि. के. मिश्रा ( वरिष्ठ प्राध्यापक, अग्रवाल कालेज ) एवं संचालन डॉ. विजय अवस्थी ( नाशिक ) ने किया ।
                 तृतीय समानांतर चर्चा सत्र (सुबह 10.00 बजे से 11.30 बजे तक रहा । अध्यक्ष डॉ. अनिल सिंह ( उप प्राचार्य एवं अध्यक्ष हिंदी विभाग – एस.बी. कालेज़,शाहपुर )विशेष अतिथि :- श्री रविन्द्र प्रभात(हिंदी ब्लागर, लखनऊ )प्रपत्र वाचक :- डॉ भाऊसाहेब नवनाथ नवले ( महाराष्ट्र ),श्री साकेत रमन ( मध्य प्रदेश ),कु. अमिता (मध्य प्रदेश ),डॉ. शशिकांत सोनावणे ( महाराष्ट्र ),डॉ. किरण बाला जायू ( कर्नाटक ), डॉ. गनी पटेल ( गुलबर्गा ),डॉ. जाहिदा सिकंदर शेख ( महाराष्ट्र ),डॉ. रंजीत एम . ( कर्नाटक )-प्रा. दयानंद सरवसे ( गुलबर्गा ), डॉ. दयानंद शास्त्री ( गुलबर्गा ),डॉ. लक्ष्मीकांत चंदेला ( कर्नाटक )सत्र संयोजक :- डॉ. रत्ना निमबालकर ( उप प्राचार्य- अग्रवाल कालेज )संचालन :- श्रीमती अनिता कुमार ( मुंबई ) ने किया
           चतुर्थ चर्चा सत्र :- ( 11.30 बजे से 1.00 बजे तक रहा । इस सत्र के अध्यक्ष :- श्री अनुप सेठी ( वरिष्ठ हिंदी साहित्यकार , मुंबई ),विशेष अतिथि :- श्रीमती क्रिशटीना दोलोनिना - ( हिंदी प्राध्यापिका LITHUANIA )प्रपत्र वाचक :-   डॉ. शशि मिश्रा ( हिंदी विभाग प्रमुख – एम.डी.कालेज़ – परेल  ), डॉ. शीला आहूजा ( प्राध्यापिका – सी.एच.एम. कालेज,उल्हासनगर  ),डॉ.श्याम सुंदर पाण्डेय ( प्राध्यापक – बिर्ला कालेज़, कल्याण ),डॉ. दिनेश पाठक ( प्राध्यापक – एस.आई.ई.एस. कालेज़, साईन ),प्रा. अनिल धवले ( हिंदी विभाग प्रमुख – जोशी बेडेकर कालेज़ , ठाणे ), श्रीमती कल्पना मोदी ( मुंबई ),श्रीमती ईला बारिया ( मुंबई ) सत्र संयोजक :- डॉ. महेश भिवंडीकर ( वरिष्ठ प्राध्यापक – अग्रवाल कालेज )संचालन :- डॉ. तेज़ बहादुर सिंह ( प्राध्यापक – आर. जे . कालेज , मुंबई ) ने किया ।

    चतुर्थ समानांतर चर्चा सत्र :- ( 11.30 बजे से 1.00 बजे तक ) अध्यक्ष :- डॉ. चमनलाल शर्मा ( वरिष्ठ प्राध्यापक – रतलाम )विशेष अतिथि :- डॉ. अनिता कपूर ( वरिष्ठ साहित्यकार – USA )पपत्र वाचक श्री चेनाराम ( राजस्थान ),डॉ. आरती झा ( मध्य प्रदेश ),श्री. विजय कलायधर ( महाराष्ट्र ),श्रीमती नीता भोसले ( कर्नाटक ),कु.मीनाक्षी पाटिल ( हैदराबाद ),कु.नीलम पाण्डेय ( हैदराबाद  ),श्री ए.नारायण प्रसाद ( महाराष्ट्र ) कु.सुष्मिता  ( पंजाब )          श्रीमती अनुराधा कुलकर्णी (कर्नाटक ),श्री नागनाथ शंकरराव ( महाराष्ट्र )सत्र संयोजक :- डॉ आर. बी. सिंह ( उप प्राचार्य – अग्रवाल महाविद्यालय )संचालन :- डॉ रावेन्द्र शाहू ( मध्य प्रदेश ) जी ने किया । भोजनावकाश : 1.00 से 2.00 बजे तक रहा ।  
            पंचम चर्चा सत्र :- ( 2.00 बजे से 3.30 बजे तक ) अध्यक्ष :- डॉ. सतीश पाण्डेय ( उप प्राचार्य – सोमैया कालेज – मुंबई ) विशेष अतिथि :- डॉ. संजीव कुमार दुबे ( केंद्रिय विश्वविद्यालय – गुजरात ),प्रपत्र वाचक :- प्रा.वि.जे.राठोड़ ( कर्नाटक ),प्रा.प्रकाश विट्ठल सोनावणे ( डहानू ),प्रा.प्रशांत कुमार ( कर्नाटक ),डॉ. साताप्पा लहू चौहान  ( महाराष्ट्र ),श्रीमती छाया चौकसे ( मध्य प्रदेश ),डॉ. जयश्री सिंह ( मुंबई ),श्री शैलेश भारतवासी ( दिल्ली ),डॉ. अरुणा हीरामथ ( कर्नाटक )सत्र संयोजक :- डॉ वि. के. मिश्रा ( वरिष्ठ प्राध्यापक – अग्रवाल कालेज ) संचालन :- श्रीमती सुरेखा मंत्री ( महाराष्ट्र ) ने किया
 
          पंचम समानांतर चर्चा सत्र :- ( 2.00 बजे से 3.30 बजे तक ) अध्यक्ष :- आलोक भट्टाचार्य,विशेष अतिथि :- डॉ. गणेश पवार ( हैदराबाद ), प्रपत्र वाचक :श्री हरीश (कर्नाटक ),श्री महंतेश ( गुलबर्गा ),डॉ. शोभा पवार ( महाराष्ट्र ),श्री ए. डी. शेरीकर ( महाराष्ट्र ),डॉ. कल्पना देशपांडे (कर्नाटक ),विनायक राव देशपांडे ( कर्नाटक ),डॉ. एन.पी. नारायण शेट्टी ( कर्नाटक ),श्री शैलेश कदम ( महाराष्ट्र ),श्री पुरुषोत्तम रावसाहेब क़दम (महाराष्ट्र),कु. हर्षा त्रिवेदी ( राजस्थान ),श्री.आर.बी.घाडगे (महाराष्ट्र ) सत्र संयोजक :- डॉ महेश भिवंडीकर ( वरिष्ठ प्राध्यापक – अग्रवाल महाविद्यालय ) संचालन :- डॉ परितोष मणि ( मेरठ ) ने किया । इसके बाद कई प्रतिभागियों ने अपने प्रश्न किए और मंच से उसका जवाब दिया गया । इस सत्र के साथ ही चर्चा सत्र खत्म हो गए ।
           समापन सत्र :- ( 3.30 बजे से 4.30 बजे तक ) रहा । इसके अध्यक्ष :- डॉ के.पी.सिंह जी रहे । ,प्रमुख अतिथि :- डॉ सतीश पाण्डेय ( उप प्राचार्य – सोमैया कालेज , मुंबई )विशेष अतिथि :- श्री ओम प्रकाश पाण्डेय ( ज्वाइंट सेक्रेटरी, अग्रवाल कालेज )॰डॉ. अनिता मन्ना ( प्राचार्या, अग्रवाल कालेज ) अभिमत :-  डॉ रावेन्द्र शाहू ,प्रा. पंकज राय, डॉ. परितोष मणि ,डॉ शास्त्री, डॉ चमनलाल शर्मा,मनोगत :- डॉ मनीषकुमार मिश्रा, सत्र संयोजक :- डॉ आर.बी.सिंह संचालक :- डॉ. हरीश अरोड़ा एवं आभार  डॉ रत्ना निंबालकर जी ने दिया । इसके बाद चाय-पान एवं प्रमाण पत्र वितरण शाम 4.30 से 5.00 बजे तक हुआ ।
                    इस तरह बड़े ही अच्छे वातावरण में यह परिसंवाद सम्पन्न हुआ ।


                                                         प्राचार्या
                                                    डॉ अनीता मन्ना

संयोजक
डॉ मनीष कुमार मिश्रा       
                                                                                                                  
   

       ************** समापन ***************


          

No comments:

Post a Comment

PhD viva